साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

सर्वोपरि प्राथमिकता पर हो संस्कारों की पुनः प्रतिष्ठा

Deepak Acharya
Deepak Acharya
January 11, 2022
सर्वोपरि प्राथमिकता पर हो संस्कारों की पुनः प्रतिष्ठा

समाज में आज सब कुछ दिखाई देता है लेकिन जो नहीं दीख पा रहे हैं वे संस्कार ही हैं। इन्हीं की कमी से व्यक्ति व समुदाय से लेकर परिवेश और राष्ट्र तक में समस्याओं, कुटिलताओं, विदु्रपताओं और क्षुद्र ऎषणाओं के कई-कई मोहपाश अपना शिकंजा कसते जा रहे हैं।

संस्कारहीनता ही वह एकमात्र कारण है जिसने मनुष्य के उत्साह, ओज, संवेदना और स्वस्थ विकास की ललक को कहीं पीछे छोड़ कर आदमी को भोग-विलासिता का यंत्र बना दिया है। संस्कार मात्र के बीजारोपण से समाज को तमाम संकीर्णताओं और विषमताओं से मुक्ति का अहसास कराया जा सकता है।

अब जरूरी हो चला है कि विभिन्न उपलब्ध सभी माध्यम से समाज में नैतिक, आध्यात्मिक मूल्यों और संस्कारों की पुनः स्थापना के प्रयासों को सम्बल दिया जाए ताकि संस्कार सरिता का लुप्त प्रवाह पुनः सजीव व वेगवान हो सके। हम सभी का प्राथमिक दायित्व है कि खुद में, घर-परिवार, कुटुम्ब और समाज में संस्कारप्रधान जीवनी शक्ति का संचार करें, इसके लिए दृढ़ संकल्पित होकर जुटना होगा।