साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read
स्तुत्य है लोक सेवा का यह महा अनुष्ठान

Deepak Acharya
January 16, 2022

अन्न क्षेत्र मानस मण्डल बांसवाड़ा
बांसवाड़ा के श्री वनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में मानस मण्डल की ओर से 17 अक्टूबर 2010 से लगातार जरूरतमन्दों के लिए अन्न क्षेत्र का निरन्तर संचालन किया जा रहा है। कोई भी कार्य शुरू करना आसान है लेकिन अनवरत रूप से बिना किसी अवकाश के रोजाना भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना मानवता की सेवा में महान कार्य है।
वे लोग धन्य हैं जो इस तरह के कार्यों के संचालन में तन-मन और धन से जुटे हुए हैं। मौजूदा युग में इसी प्रकार के अन्न क्षेत्रों के संचालन की महती आवश्यकता है ताकि गरीबों, जरूरतमन्दों और भक्तों को सुस्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सके। सच में लोढ़ी काशी का भक्ति भाव यहां आज भी सार्थक होता हुआ देखा जा सकता है। यह अपने आप में ऎतिहासिक एवं अनुकरणीय सेवा व्रत है।
