साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

खरी-खरी >>> धन्य हैं जन्म कुण्डली मिला देने वाले

Deepak Acharya
Deepak Acharya
July 6, 2023

वे तमाम सिद्ध ज्योतिषी महानुभाव धन्य हैं जो ग्रहों-नक्षत्रों की चाल को अपने हिसाब से सैट करके कुण्डली मिलान कर देते हैं और इस तरह विवाह का सुख प्रदान कर दाम्पत्य का आनंद प्रदान कर दिया करते हैं।

कई बार ऎसी-ऎसी कुण्डलियों के अधिकांश गण मिल जाते हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि कुण्डली बिल्कुल नहीं मिल पा रही है।

पर कई ज्योतिषी ग्रहों से सीधे संबंध स्थापित कर कुण्डली मिला देते हैं। वास्तव में यह ज्योतिषियों की कृपा और चमत्कार ही है। इसके बाद तो जातक का भाग्य ही काम करता है।

एक बार मिलान हो गया, शादी हो गई, फिर कुछ हो जाए तो दोष जातक का ही है जिसने ग्रह-नक्षत्रों को सरकने क्यों दिया। कितना अच्छा हो सारे मैरिज ब्यूरो वाले भी ग्रहों और नक्षत्रों को पकड़-पकड़ कर कुण्डली में अपनी मनचाही जगह पर बिठा कर सब कुछ अपने अनुकूल कर लें। सोने में सुहागा होगा यह सब।

यों भी अभावों में भाव भरना और शादी के उतावले लोगों को कोई सा जुगाड़ बिठा कर दाम्पत्य सुख प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य है।

अपना जुगाड़ जमा कर कुण्डली मिलान करने वाले सभी महानुभावों के दिव्य हुनर को देखते हुए उन्हें चार गुनी दान-दक्षिणा प्रदान की जानी चाहिए। आखिर असंभव को संभव बनाने का करिश्मा जो दिखा रहे हैं।

दाम्पत्य सुख प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाने वाले ऐसे ज्योतिषियों में हमारे मेधा-प्रज्ञा सम्पन्न और सिद्ध तपस्वियों वाले समाज में भी त्रिकालज्ञ विद्यमान हैं जिन्हें सामाजिक स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।

यह हमारा गौरव ही है कि ऐसे-ऐसे समर्थ सिद्ध विद्यमान हैं जो किसी भी कैसी भी कुण्डली हो, ग्रहों को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी भाव में जबरन बिठाकर मेलापक सैटिंग कर देते हैं।