स्पष्टीकरण
लोग बेजा आरोप लगाते हैं मुझ पर
कि
मैं
उठाईगिरों को
कुत्ते कहता रहा हूँ।
मैं बार-बार कह चुका हूँ कि
मैंने
आवारा उठाईगिरों को कभी कुत्ता नहीं समझा,
न कभी कुत्ता कहा।
कुत्तों की बेईज्जती करने का मेरा कभी नहीं रहा कोई इरादा
क्योंकि मुझे अच्छी तरह पता है
कि कुत्ते
इन हरामखोर टुकडैलों, बिगडैलों और झूठन चाटने वालों से
लाख दर्जे अच्छे हुआ करते हैं।

