साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

मेरी कविता

Deepak Acharya
Deepak Acharya
February 19, 2025

स्पष्टीकरण

लोग बेजा आरोप लगाते हैं मुझ पर

कि

मैं

उठाईगिरों को

कुत्ते कहता रहा हूँ।

मैं बार-बार कह चुका हूँ कि

मैंने

आवारा उठाईगिरों को कभी कुत्ता नहीं समझा,

न कभी कुत्ता कहा।

कुत्तों की बेईज्जती करने का मेरा कभी नहीं रहा कोई इरादा

क्योंकि मुझे अच्छी तरह पता है

कि कुत्ते

इन हरामखोर टुकडैलों, बिगडैलों और झूठन चाटने वालों से

लाख दर्जे अच्छे हुआ करते हैं।