हनुमान जयन्ती पर पीताम्बरा आश्रम में मारुति यज्ञ

हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ हुए, श्रद्धालुओं ने उत्साह से लिया हिस्सा
बांसवाड़ा, 11 नवम्बर 2023/हनुमान जयन्ती पर शनिवार को गायत्री मण्डल के तत्वावधान में पीताम्बरा आश्रम स्थित हनुमत्पीठ परिसर में आयोजित मारुति यज्ञ में श्रद्धालुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया और विश्व मंगल की कामना से हवन में आहुतियां दीं।
इस अवसर पर गायत्री मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या के आचार्यत्व में विनायक एवं भैरव स्तवन, दश दिग्पाल पूजा, पीताम्बरा एवं श्रीविद्या, श्रीसूक्त, अन्नपूर्णा, नवग्रह, महामृत्युन्जय आदि से संबंधित वैदिक ऋचाओं एवं पौराणिक मंत्रों से हनुमान भक्तों ने अखण्ड अग्नि यज्ञ में आहुतियां दी।
यज्ञ में गायत्री मण्डल के संरक्षक पं. नरहरिकान्त आर. भट्ट एवं कार्यकारिणी सदस्य पं. अनन्त जोशी, पं. सुशील त्रिवेदी, पं. मधुसूदन व्यास, पं. देवेन्द्र शुक्ल, कार्यक्रम समन्वयक पं. मनोज एन. भट्ट, पं. जय रणा, मुकेश जोशी, सुशान्त दास, सूर्यकरण सोनी(करजी) आदि हनुमान भक्तों ने हिस्सा लिया। हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक आदि के सामूहिक पाठ के साथ ही संकीर्तन, आरती आदि के कार्यक्रम हुए, जिनमें क्षेत्रवासियों ने भी हिस्सा लिया। मारुति यज्ञ में पूर्णाहुति पं. सुशील त्रिवेदी ने दी।
इस अवसर पर हनुमत्पीठ में स्थापित हनुमान मूर्ति का पंचोपचार विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन हुआ तथा इत्र से अभिषेक किया गया। इससे पूर्व आद्यशंकराचार्य पूजा एवं पादुका पूजन किया गया तथा नियमित गायत्री यज्ञ हुआ।
https://www.youtube.com/watch?v=PJXUrOQ6R8U&ab_channel=Dr.DeepakAcharya
