उत्तरायण के छह माह अनुकूल करने 15 जनवरी, शनिवार को प्रभात में स्वर पर विशेष ध्यान दें

15 जनवरी 2022, शनिवार को मकर का सूर्योदय होगा। शुक्रवार को सूर्य मकर राशिस्थ हो गए हैं लेकिन मकर राशि के सूर्य का उदय 15 जनवरी 2022, शनिवार को प्रभात में होगा। स्वर विज्ञान के अनुसार उत्तरायण के सूर्योदय में यदि हमारा स्वर दाहिना RIGHT हो तो आने वाले छह माह आयु-आरोग्य एवं सुख-सम्पदा की दृष्टि से अच्छे गुजरते हैं और जीवन सामान्य बना रहता है। किसी भी प्रकार की बड़ी समस्या सामने नहीं आती।
इसे देखते हुए हम सभी को यही प्रयास करना चाहिए कि सवेरे जागरण काल में सूर्य के उदय होने के समय अपनी नाक का दाहिना RIGHT स्वर रखें और दाहिने स्वर में भी बिस्तर त्यागें। यदि शनिवार को सूर्योदय काल में अपना दाहिना RIGHT स्वर नहीं चल रहा हो तो थोड़ी देर बांयी LEFT करवट लेटे रहें, इससे अपने आप स्वर दाहिना RIGHT शुरू हो जाएगा। इसके बाद ही बिस्तर छोड़ें। इस बात का भी ध्यान रखें कि बिस्तर से उतरते समय सबसे पहले दाहिना RIGHT पांव ही जमीन पर रखें और आगे बढ़ जाएं।
हालांकि शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी होने से तिथि के अनुसार 15 जनवरी, शनिवार को स्वर बांया होना चाहिए लेकिन विशेष परिस्थिति होने के कारण से कल का स्वर दाहिना रखना आने वाले छह माह के लिए उपयुक्त रहेगा।
एक बात यह भी विशेष तौर पर ध्यान में रखें कि रोजाना रात्रि को सोते समय अपना स्वर दांया करके सोएं। इससे अगले दिन वही अनुकूल स्वर स्वाभाविक रूप से रहता है, जो उस तिथि विशेष को होना चाहिए। यों भी स्वास्थ्य के लिहाज से रात को दाहिना स्वर ही चलते रहना चाहिए।
