साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

चोर-उचक्कों से बचाव के लिए मंत्र प्रयोग

Deepak Acharya
Deepak Acharya
June 8, 2021

आने वाला समय चोरियों और अपराधों की संभावनाओं भरा रहने का अनुमान है। ऎसे में स्वयं अपनी रक्षा के प्रति सजग रहें। चोरी से बचने के लिए इस मंत्र का प्रयोग प्रभावी है। इससे चोर-उचक्कों से बचाव होता है।

कफल्ले कफल्ले दाहिनी मोहिनी सती

जब भी कहीं बाहर जाना हो तब दरवाजा बंद कर ताला लगा देने के बाद ताले को खटखटाते हुए इस मंत्र को तीन बार बोल दें। इससे चोरों का भय नहीं रहेगा। मंत्र से सुरक्षित घर में चोर असफल ही रहते हैं। इसी प्रकार रात तो सोने से पूर्व सभी दरवाजों को बंद करते समय भी इसी मंत्र को तीन बार बोल लें, इससे चोर घर में प्रवेश करने का साहस नहीं कर पाएंगे।

इस मंत्र की फलश्रुति में कहा गया है - तासां स्मरण मात्रेण चौरोंगच्छति निष्फल। अर्थात् जो कफल्ले और उसकी तीन पत्नियों दाहिनी, मोहिनी एवं सती का स्मरण करता है, वहां चोर असफल रहते हैं।

सोने-चांदी के आभूषणादि का सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग न करें तो बेहतर है। मोबाईल इत्यादि अपने सामान को संभालकर रखें। सुनसान स्थानों पर अकेले भ्रमण न करें।

वाहन भी पार्क करें तो पार्क करने से पहले वाहन को उसी हाथ से स्पर्श करें जिस तरफ की नाक से सांस आ रही है। अर्थात् हम कहीं गए हैं और वाहन पार्क करना है, तब यह देखें कि अपनी नाक के कौन से छिद्र से सांस आ-जा रही है। यदि दाहिने छिद्र से सांस का आवागमन हो रहा तो दाहिने हाथ से अपने वाहन को स्पर्श करते हुए सांस को अन्दर की तरफ खींचते हुए इस मंत्र को तीन बार बोलते हुए वाहन से हाथ हटा लें। इसी प्रकार यदि बांये छिद्र से सांस आ रही हो तो बांये हाथ से स्पर्श कर सांस को अन्दर खींचते हुए तीन बार इस मंत्र को बोलकर वाहन से हाथ हटा लें। इससे वाहन सुरक्षित रहेगा। वाहन चोरी होने का भय नहीं रहेगा। फिर जब वापस लौटें तक भी अपनी सांस देख लें और जिस तरफ की सांस चल रही हो उसी तरफ के हाथ से वाहन का स्पर्श करें।