साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

यही कह रही है होली - जीवन में रंग भरें, रंग-रसों से खुद नहाएं, औरों को नहलाएं

Deepak Acharya
Deepak Acharya
March 13, 2025

लो फिर आ गई होली। होली यही कहने आयी है कि यह उमंग और मस्ती भरा माहौल सिर्फ दो दिन ही क्यों बना रहे। हम ऐसा कुछ क्यों न करें कि अपने जीवन से लेकर बाहर तक की सारी की सारी कालिख मिट जाए।

राग-द्वेष, अपने-पराये, स्वार्थ, बुराइयों और हर प्रकार की मलीनताओं को हम इस बार होलिकाग्नि के हवाले कर दें और पूरी दुनिया के लिए कुछ ऐसा करें कि जो सामाजिक समरसता और आनंद के साथ विकास का रसास्वादन कराने वाला हो, जहाँ किसी को किसी से भय का अहसास न हो, न कहीं कोई आतंक जैसा माहौल हो।

संकीर्णताओं के मकड़जाल ऐसे छिन्न-भिन्न हो जाएं कि हमारे परिवर्तन को देखकर दुनिया अचंभित रह जाए। पूरा देश आज करवट ले चुका है, हर तरफ सकारात्मक परिवर्तन का जबर्दस्त माहौल उठ खड़ा हुआ है।

अंधेरों के पर कतरे जाने लगे हैं, कालिख और प्रदूषण का सब तरफ सफाया होने लगा है। स्वच्छता और साफ-सफाई का माहौल अभियान की तरह चल रहा है। चारों तरफ ऐसा तो कुछ हो ही रहा है कि परिवर्तन नज़र आने लगा है।

जड़ता और अंधकार के पलायन के मौजूदा दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोक जीवन और परिवेश को कुछ नए ढंग से सजाएं, संवारें ताकि सर्वत्र सुनहरा स्वरूप नज़र आने लगे।

होली रंगों का त्योहार है और ये रंग समष्टि से लेकर व्यष्टि तक के लिए हैं। हम सब तरह-तरह के रंगों से वाकिफ हैं। क्यों न होली के रंगों को साल भर अपने जेहन में बनाए रखें।

रंग-बिरंगा संसार हमारे सामने है, आसमान के इन्द्रधनुषों का सौन्दर्य हम देखते रहे हैं, मयूरपंखी संसार के सारे रंग हमारे तन-मन में उजियारा भरकर आनंदित करने के लिए हमारे पास हैं। फिर प्रतीक्षा किस बात की।

इस बार होली पर संकल्प लें कि धरती को सुनहरे रंगों से भरने और आम आदमी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का सुकून लाने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो इंसान को करना चाहिए।

मानवता के सुनहरे रंगों के बूते हम हर तरफ का परिवर्तन लाने के लिए समर्थ हैं। आवश्यकता सिर्फ संकल्प लेने भर की है।

आईये इस बार की होली को जीवन भर के लिए यादगार बनाएं। खुद भी रंगों का आनंद लें और उन लोगों की जिन्दगी में भी सुनहरे रंग भरें जिन्हें हमारी आवश्यकता है।

हर तरफ ऐसा माहौल बनाएं कि लोग मस्ती के साथ जियें, औरों को जीने दें तथा परिवेश को आनंद रसों से परिपूर्ण बनाए रखें।

होली एवं धुलेण्डी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ....।