साहित्यिक यात्रा में वापस
साहित्य
8 min read

यक्ष प्रश्न - कहाँ गायब हो गए खटमल ?

Deepak Acharya
Deepak Acharya
December 29, 2021

क्या ग़ज़ब हो गया है। अब खटमल कहीं दिखते नहीं, गायब हो गए हैं। कुछ दशक पहले तक लोग परेशान हुआ करते थे खटमलों से, खटमलों को मारते-मारते तंग आ जाते थे फिर भी खटमल कपड़ों, खटिया, कुर्सी-टेबल, सोफों और दूसरे कोनों में दुबके रहते और मौका हाथ लगते ही खून चूस लिया करते थे। शरीर पर लाल उभार भरा चकत्ता देखते तब पता चलता कि खटमल अपना काम कर गए। सिनेमा घरों में तो खटमलों का भरा-पूरा साम्राज्य ही था। नई पीढ़ी तो उन खटमलों के दर्शन तक से वंचित हो गई है। अब पता नहीं इंसानी खून चूसने के लिए मशहूर रही यह प्रजाति कहाँ खो गई या किसी और प्रजाति में रूपान्तरित हो गई। यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। किसी को पता हो तो बताए कि आखिर खटमल कहाँ चले गए, क्या हुआ उनका, जो आजकल दीदार नहीं हो पा रहे। कोई तो जवाब ढूंढ़ों कि आखिर खटमल कहाँ चले गए?